¡Sorpréndeme!

Women's Day 2025:महिलाओं को कैसे स्वरोजगार से जोड़ रहीं Varanasi की Rita tiwari | वनइंडिया हिंदी

2025-03-08 8 Dailymotion

Women's Day 2025: वाराणसी (Varanasi)में गाय के गोबर (cow dung)और गोमूत्र (cow urine) से महिलाओं को नया रोजगार मिल रहा है। इससे महिलाएं घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर रही हैं । दरअसल गाय के गोबर (cow dung) और गोमूत्र से बने उत्पादों की लोकप्रियता से रोजगार में भी इजाफा हो रहा है। वाराणसी (Varanasi) की रीता तिवारी (Rita tiwari)ने इसे मुहिम के तौर पर लिया और आज ये कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रही हैं। रीता तिवारी ने इस काम की शुरुआत 2005 से की ये तभी से गोबर के दीये,धूप बनाने लगी थीं । इसके बाद रीता तिवारी ने कई जगहों पर इसकी बकायदा ट्रेनिंग भी ली। कोरोना काल के बाद रीता तिवारी ने काम बढ़ाने का फैसला किया,इन्होंने करीब दो सौ महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया,उस समय महिलाएं महीने का दो से तीन हजार रुपए कमा लेती थीं, जिनकी कमाई आज बढ़कर 15-20 हजार रुपए हो चुकी है। अभी रीता तिवारी (Rita tiwari)के साथ चार हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं, इनमें से एक हजार महिलाएं लगातार काम कर रही हैं।इस समय कंपनी का मासिक टर्नओवर 30 लाख रुपये से अधिक है।। एक छोटे स्तर से शुरू हुआ ये बिजनेस अब बड़ा ब्रांड बन चुका है।


#WomensDay2025 #employmentfromcowdunginvaranasi #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship

~HT.178~ED.110~CO.360~GR.344~